Palamu News: नरेंद्र मोदी ने दिया पलामू को कई बड़ी सौगात ‘जाने क्या है पूरी खबर’
Palamu: 26 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी ने पलामू को एक महत्वपूर्ण सौगात दी। उन्होंने जिले में निर्मित दस अंडरपास को देश को समर्पित किया। पलामू के सिंगरा, गाड़ी गांव, गाड़ी खास, दंगवार सहित 10 रेलवे अंडरपास को PM नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का विकसित रेल लक्ष्य के तहत देश को समर्पित किया गया। PM मोदी ने प्रत्येक 10वीं अंडरपास निर्माण साइट पर ऑनलाइन जुड़कर उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास बनने से दुर्घटना कम होती है और समय बचता है। सिंगरा कार्यक्रम स्थल पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि पलामू में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के लिए एक नया LHS बनाया गया है. इसका उद्देश्य दुर्घटना की संभावना को कम करना है। इस साहस के लिए PM नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूँ।
Also read:इंसानियत को सर्मसार करने वाला मामला आया सामने 2 नाबालिक बच्ची के साथ किया गया गैंगरेप