Chatra

Chatra News: लोगो के मन में डर फैला रहे उग्रवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chatra: चतरा पुलिस ने TPC के तीन उग्रवादी को आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में दहशत फैलाने के लिए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी ने चतरा के टंडवा, पिपरवार और रांची के खलारी, मैक्लूस्कीगंज, बुढ़मू, रातू थाना क्षेत्र में कोयला कारोबार और विकास कार्यों से जुड़े लोगों को आतंकित कर दिया था। रातू थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या कारोबारी दबदबा और लेवी वसूलने के लिए की गई थी। उग्रवादियों का लक्ष्य था कि अभिषेक की हत्या के बाद अन्य उद्यमी घबरा जाएंगे और फिर लेवी वसूल सकेंगे।

पकड़े गए आरोपियों में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी इरफान अंसारी उर्फ तूफान, रांची के मैक्लूस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां निवासी शोभित शर्मा उर्फ राजा उर्फ अभिषेक और खलारी थाना क्षेत्र के जमुनाघौड़ा निवासी संदीप लोहरा उर्फ बलवन्त शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी से दो देशी पिस्टल, 7.62 MM की 3 गोली,

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

7.65 MM की आठ गोली, TPC का 14 लेटर पैड पर्चा, कोयला कारोबारी का मोबाइल नंबर लिखा नोट बूक और लेवी वसूली के 22500 रुपये नगद बरामद किए हैं। इरफान अंसारी पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित सेंगाबिलारी में जय अम्बे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा में आगजनी की घटना का आरोपी था। इरफान अंसारी पर रांची, चतरा और लातेहार में 17 मामले दर्ज हैं। वहीं, अभिषेक पर रांची-चतरा के कई थानों में लगभग पांच मामले दर्ज हैं।

Also read:सदर अस्पताल में आई एक नये युग की एडवांस मशीन ‘जाने क्या काम है उसका’

व्यापारी से हफ्ता मांगने का आरोप

पुलिस ने बताया कि चतरा जिला के पिपरवार और टंडवा थाना क्षेत्र में कोल-व्यवसायी और विकास कार्य से जुड़े व्यवसायियों को पिछले कुछ दिनों से TSPC के सब-जोनल कमाण्डर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित, एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी उर्फ तुफान और सक्रिय सदस्य बलवंत उर्फ संदीप लोहरा से रंगदारी की धमकी दी जा रही है। कोयलांचल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के मन में भय व्याप्त था। पिछले महीने पिपरवार थाना क्षेत्र में कोल-व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को रातू थाना क्षेत्र में गोली मारकर मार डाला गया था। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टंडवा SDPO 

Also read: हिंसा के बाद हुई 5 से अधिक मंदिरों में चोरी, जिले की पुलिस कर्मी आई अलर्ट पर

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button