Ranchi

Ranchi News: रांची के एक व्यापारी ने फोर्ब्स के 30 अंडर 30 में बनायी अपनी जगह ‘जाने कौन है वह व्यापारी’

Ranchi: राजधानी रांची के न्यू पुंदाग निवासी 26 वर्षीय प्रमोद प्रिय रंजन ने फोर्ब्स अंडर-30 में जगह बनाई है। फोर्ब्स ने प्रमोद को डिजाइन क्षेत्र में विशिष्ट मेंशन श्रेणी में रखा है। साथ ही सामाजिक बदलाव के उनके प्रयास की प्रशंसा की गई है। फोर्ब्स इंडिया के ज्यूरी मेंबर में शामिल इनक्यूबस कंसल्टेंट के डायरेक्टर अमित गुलाटी और एटेलियर के फाउंडर आशीष शाह ने प्रमोद को रुढ़िवादी परंपराओं को तोड़ने के प्रति उनके समर्पण के लिए चुना है।

महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान बरती जानेवाली मेंस्ट्रुअल हाइजीन को प्रमोद अपने स्टार्टअप “केयर फॉर्म लैब्स” से नई दिशा दे रहे हैं।प्रमोद और कंपनी के को-फाउंडर डॉ. नचिकेत ठाकुर ने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को होनेवाली स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए कई उत्पादों को रिसाइकिल कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोर्ब्स के 30 अंडर 30
फोर्ब्स के 30 अंडर 30

ग्लोबल बाजार में बढ़ी कपमैन और पीयू की मांग

Promud ने बताया कि कपमैन एक सैनिटरी पैड है जिसे महिलाएं मासिक धर्म के दौरान पहन सकती हैं। यह भी पीरियड अंडरवियर (पीयू) बनाया गया है, जो महिलाओं को माहवारी के दौरान सामान्य अंडरवियर की तरह पहना जा सकेगा। विशेष बात यह है कि महिलाएं इसे धोने के बाद दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। उत्पादों के लांच होने के बाद से ही इनकी मांग विश्वव्यापी स्तर पर बनी हुई है। प्रमोद ने बताया कि उनकी कंपनी अब तक कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर एक करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक का धन जुटा चुकी है। साथ ही डिजाइनिंग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए: CII डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड 2021, इंडियाज बेस्ट डिजाइन प्रोजेक्ट 2021 और बिग–16 ग्रांट (बायोटेक्निकल इग्निशन ग्रांट स्कीम)।

Also read: घर में घुस कर एक युवक ने एक युवती को मारी गोली ‘जाँच में जुटी पुलिस’

सैनिटरी पैड बनाने की आयी सोच

प्रमोद ने पुणे में MIT इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में पढ़ाई करते हुए एक गैर सरकारी संगठन से महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर काम किया। उस समय उन्हें कॉलेज की गर्ल्स हॉस्टल में सैनिटरी नैपकिन के निस्तारण में आने वाली समस्याओं का पता चला। इसके बाद से वे पैड के अतिरिक्त विकल्पों की खोज करने लगे। 2019 में अपने पहले उत्पाद “कपमैन” का डिजाइन बनाया। वह आइडिया लेकर अटल इंक्यूबेशन सेंटर गए। वहाँ नवीनतम विचार की सराहना हुई और डिजाइन पर काम करने के लिए एक टीम बनाई गई। इसके बाद, कंपनी ने एक-एक कर कई उत्पादों को ऑनपेरी और ऑनरीन नाम से लांच किया। सभी उत्पाद प्रणाली को डिजाइन किया गया है ताकि मासिक धर्म को आसान, सुलभ और किफायती बनाया जा सके।

Also read: बैंक से लोन लेने के बाद लोग पैसे देने से बचने के लिया भाग रहे दूसरे देश

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button