Lohardaga News: संतोष मांझी को दुर्गा पूजा में ही गोली मारने की दी गयी थी सुपारी, राँची के शूटर थे शामिल
Lohardaga: लोहरदगा पुलिस ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी की हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का मुख्य आरोपी सत्यजीत कुंदन ने रांची से गोली मारने के लिए शूटर भेजा था।
एडवांस में 60 हजार रुपये इसके लिए दिए गए थे। घटना के बाद अतिरिक्त धन देने की घोषणा की गई। आधा दर्जन अपराधी इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने दुर्गा पूजा के दिन हत्या करने की योजना बनाई थी। त्योहार के दौरान पुलिस की सतर्कता के कारण घटना नहीं हो सकी। सत्यजीत ने रितेश कुमार भारती को संतोष मांझी की रेकी करने को कहा था।
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सत्यजीत कुंदन, लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रितेश कुमार भारती, रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विजय राम पवार और जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के अमन सिंह गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं।
Also read : अकरम अंसारी ने कोलकाता मैराथन को जीत कर गिरिडीह का नाम रौशन किया
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, बाइक, हुंडई कार (JH01DF-0561), हत्या की सुपारी में मिले पैसे से बचे पांच हजार रुपये और हत्या के षड्यंत्र में बचा हुआ दो हजार पांच सौ रुपये बरामद किए।
शनिवार को एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि 4 फरवरी को कुडू थाना के कुडू बाजार टांड के संवेदक संतोष कुमार मांझी उर्फ मगलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुडू थाना में हत्या का षड्यंत्र दर्ज कराया गया था।
एसपी और लोहरदगा एसडीपीओ ने हत्या के उद्दभेदन के लिए एक SIT टीम का गठन कर अज्ञात अपराधियों का पता लगाने का निर्देश दिया। सत्यजीत कुन्दन, रितेश कुमार भारती, विजय राम पावार और अमन सिंह को SIT टीम तकनीकि शाखा ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों ने संतोष कुमार मांझी उर्फ मंगलू की हत्या आपसी रंजिश के कारण की थी। पुलिस अन्य दो अवांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
Also read : एड्स ने झारखण्ड में ढाया अपना कहर, 4 नए मरीजों की हुई पुष्टि