Giridih News: तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 2 की मौत
Giridih:- गिरिडीह धनबाद रोड और गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके के बड़कीटांड में गुरुवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में साला बहनोई मधुपुर के हरा बगीचा निवासी 32 वर्षीय सागर वर्मा और 30 वर्षीय सदर प्रखंड के उदनाबाद निवासी रूपेश वर्मा की मौत हो गई, जबकि दो और लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायल सदर अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना की सूचना मिलने पर उदनाबाद के भाजपा नेता दीपक पंडित और उनके परिवार सदर अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार, शादी के बाद लड़की को विदा करने के लिए चार लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से बंगाल के वीरभूम जिला जा रहे थे। उस समय, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बड़कीटांड़ के समीप पहुंची तो संतुलन खो गया और सड़क किनारे जंगल के एक पेड़ से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट डिजायर का परखच्चा उड़ गया और पेड़ का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया। इसमें सागर वर्मा और रूपेश वर्मा दोनों मौके पर मर गए।
तारातांड थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई और दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी प्रदीप महतो का कहना है कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी काफी स्पीड में चल रही है।
Also Read: महासचिव द्वारा किया गया राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण