Giridih News: सदर अस्पतालों में अब होगा डायलीसिस के मरीजों का भी इलाज
Giridih:- गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने चार बेड का डायलीसिस सेंटर शुरू किया। गिरिडीह सदर अस्पताल ने मरीजों को राहत देने के लिए स्वयं का डायलीसिस विभाग शुरू किया है।
जिले में डायलीसिस से पीड़ित लोगों को राहत मिलने की कोशिश की गई है। गिरिडीह सदर अस्पताल में ही मरीजों के लिए डायलीसिस यूनिट है। सदर विधायक सुदिव्य कुमार और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शुक्रवार को इस यूनिट का शुभारंभ किया। डॉ एसपी मिश्रा, सिविल सर्जन, भी इस दौरान उपस्थित थे।
क्या वक्ताओं ने कहा: गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि यूनिट अभी चार बेड से शुरू हुई है और इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। यहां सभी कैटेगरी के लोगों को निशुल्क सेवा दी जाएगी, सिवाय एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) लोगों के। DC नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस यूनिट के शुरू होने से स्थानीय निवासियों को बाहरी संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
डॉ. एसपी मिश्रा, सिविल सर्जन, ने कहा कि सदर अस्पताल के कर्मचारी ही इसे चलाएंगे। रेड क्रॉस के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने इस इकाई को सकारात्मक रूप से देखा है। उसने कहा कि पहले यहां लोगों को डायलीसिस करवाना बहुत मुश्किल था। इस यूनिट के शुरू होने से लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।
Also Read: 31 जनवरी को CM हेमंत सोरेन अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण करने के लिए पहुंचेंगे गिरिडीह
डायलीसिस को लेकर कई बार बहस हुई: इससे पहले सदर अस्पताल में डायलीसिस यूनिट को बाहरी संस्था संचालित करती थी। मरीजों को यहां से बार-बार लौटना पड़ा था।
रोगियों को सड़क जाम करना पड़ा। गिरिडीह विधायक और उपायुक्त ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया और अंततः सदर अस्पताल में एक विभाग बनाया जो मरीजों को डायलीसिस करेगा।
Also Read: JSSC प्रतियोगिता परीक्षा-2023 रविवार को देवघर के 32 केंद्रों पर होगी, सख्त निगरानी होगी