Ranchi News: चार युवकों ने मिलकर किया एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
Ranchi : आज रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में सजा सुनाई गई है। पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने प्रत्येक आरोपी को 20 से 20 साल की सजा सुनाई है। उन पर 10 से 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। याद रखें कि ये घटना 2021 की है। एक शादी समारोह से एक कक्षा 8 की नाबालिग छात्रा घर लौट रही थी। उसी समय उसे चार आरोपियों ने अगवा कर खेत में ले जाकर बलात्कार किया।
अगले दिन पीड़िता के परिवार वालो ने मांडर थाना में F.I.R दर्ज कराई। मांडर पुलिस ने बाद में सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 17 जनवरी को अदालत ने इनमें से 3 आरोपियों, प्रदीप उरांव, बुलेट उरांव और चैने उरांव को दोषी ठहराया। उन्हें मंगलवार को सजा सुनाई गई। आरोपियों में से एक नाबालिक है। उसका मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चल रहा है।
रांची के मांडर में 8वीं कक्षा की एक छात्रा को उसके ही गांव के 4 लड़कों ने हवस का शिकार बनाया था। नाबालिग लड़की घटना वाले दिन बगल के गांव से एक शादी समारोह से लौट रही थी। उस समय गांव से थोड़ी दूरी पर बुलेट उरांव,रोशन टोप्पो,चैने उरांव और प्रदीप उरांव ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने पीड़ित छात्रा की सहेलियों को धमकी देकर वहाँ से भगा दिया, फिर पीड़िता को दो Km दूर नदी के किनारे ले जाकर सभी ने बारी बारी से गैंगरेप किया।
Also read: मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने लोगो को दिये 75 हज़ार अबुआ अवास की सौगात