Hazaribagh News: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव को लेकर हजारीबाग में पुलिस बल हर जगह तैनात रहेंगे
Hazaribagh:- एसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों में रैप के जवान लगाए जाएंगे। क्राउड कंट्रोल टीम बनाई गई है, जो टीयर गैस, रबर बुलेट, लाठी और सशस्त्र बल रखेगी, ताकि उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना और उनकी प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में उत्सव का माहौल है। जिले के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना, शोभा यात्रा सहित कई कार्यक्रम होंगे। जिला पुलिस प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण उपाय किए हैं ताकि उत्सव शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
SP के निर्देश पर शनिवार को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में सुरक्षा को लेकर कई दिशानिर्देशों को जारी किया है। एसपी ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस और फौज की तैनाती की गई है। उनका कहना था कि सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों को संबंधित क्षेत्रों में पुलिस गश्त को तेज करने का आदेश दिया गया है।
संवेदनशील क्षेत्रों में रैप सैनिकों की तैनाती
एसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों में रैप के जवान लगाए जाएंगे। क्राउड कंट्रोल टीम बनाई गई है, जो टीयर गैस, रबर बुलेट, लाठी और सशस्त्र बल रखेगी, ताकि उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इसके अलावा, क्युआरटी की टीम विभिन्न स्थानों पर जाएगी।
10 ड्रोन कैमरा निगरानी करेंगे
Also Read: Giridih News: ED के जांच में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार, जमीन घोटाला के मामले में
एसपी ने बताया कि दस ड्रोन कैमरा शहर और बाहर देखेंगे। ड्रोन कैमरा विशेषकर पेलावल, बड़ाबाजार, लौहसिंघना, बड़कागांव और बरही थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों पर निगरानी रखेगा। शहर, कटकमदाग, पेलावल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टोलों और मुहल्लों में लगातार बाइक दस्ता चलेगी।
नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा।
SP ने बताया कि हजारीबाग में उत्सव को लेकर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष काम करेगा। इसके लिए नियंत्रण कक्ष में मजिस्ट्रेट को अग्निशमन की दमकल गाड़ी, वज्रवाहन और रिजर्व बल की नियुक्ति दी जाएगी। शहर और आसपास की घटनाओं पर नजर रखेगी।
पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च ने पुलिस केंद्र से निकलकर मेन रोड, मालवीय मार्ग, बंशीलाल चौक, बुढ़वा महादेव मंदिर चौक और अन्नदा चौक तक चला। फ्लैग मार्च में सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार, सदर अंचल इंस्पेक्टर, सदर इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी ललित कुमार, मेजर कुमार देवव्रत, कोर्रा थाना प्रभारी निशि कुमारी, बड़ाबाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार, लौहसिंघना थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव शामिल थे।
Also Read: Giridih News: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चिंतित हुए DIG, लगाया गिरिडीह में कैंप