Chatra News: अबुआ आवास के लाभुको के चुनाव में लगा ‘भ्रष्टाचार का आरोप’
Chatra: अगर 2 दिनों में कोई सूचना नहीं मिली तो ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में 30 जनवरी को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आमंत्रण को अनशन करने की चेतावनी दी गई अगर कोई सार्थक उपाय नहीं किया गया।
चतरा जिले प्रखंड की पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत पर अबुआ आवास योजना के लाभुकों का चुनाव करने का आरोप लगाया गया है। पंचायत संगठन सदस्य राजेश चौधरी को मुखिया और पंचायत सेवक पद पर नियुक्त किया गया है। प्रमुख और BDO को शुक्रवार को शिकायत पत्र संख्या 24 के माध्यम से चयनित सूची की मांग की गई है।
उन्हें उपायुक्त के निर्देश पर गठित निरीक्षक दल में शामिल होने के बावजूद भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ज्ञात हुआ कि अगर 2 दिनों में कोई सूचना नहीं मिली तो ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में 30 जनवरी को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आमंत्रण को अनशन करने की चेतावनी दी गई अगर कोई सार्थक उपाय नहीं किया गया।
Also read: हाथियों ने लातेहार में किसानो के खेत में लगे फसल को किया बर्बाद