West Singhbhum

West Singhbhum News: चक्रधरपुर रेल हॉस्पिटल में बनने जा रहा ‘ब्लड बैंक’

West Singhbhum: DDC और ब्लड डोनेशन संस्था ने साथ मिला कर निर्णय लिया

पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने ब्लड डोनेशन संस्था को लेकर एक बैठक की | बैठक में पहले PPT के माध्यम से जिले में ब्लड डोनेशन से संबंधित संस्थाओं की सूची दी गई. फिर जनवरी-2023 से दिसंबर-2023 तक चाईबासा ब्लड बैंक में ब्लड संकलन और वितरण से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की गई।

बैठक में वॉलंटरी ब्लड डोनेशन संगठन बनाने की जरूरत और चक्रधरपुर अनुमंडल में ब्लड बैंक की स्थापना पर बात की गई . बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग से सभी कार्य पूरे हो गए हैं, और रेलवे अस्पताल-चक्रधरपुर की ओर से लंबित कार्यों को जल्द ही पूरा करते हुए चक्रधरपुर में ब्लड बैंक की स्थापना कर दी जाएगी।

Untitled design
DDC और ब्लड डोनेशन संस्था ने DDC के साथ मिला कर निर्णय लिया

रोटरी क्लब के प्रतिनिधि ने बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वॉलंटरी ब्लड डोनेशन संगठन के लिए वाहन की उपलब्धता थी और अलग -अलग संस्थाओं से आये प्रतिनिधियों ने स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को ब्लड डोनेशन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । डॉ. साहिर पाल, सिविल सर्जन और NHM के DDM दीपक कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे।

Also read: Khunti News: लिंग सम्बंधित हिंसा पर कार्यक्रम में जस्टिस ने बोला की छोटी सोच वाले बहार निकले

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button