Giridih News: बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
रोड जाम कर क्षतिपूर्ति की मांग
Giridih:- सुबह सात बजे तिसरी थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ मोड़ के पास कोलकाता से आने वाली साबिर बस और बाइक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में 60 वर्षीय तिसरी निवासी मनुलाल गंभीर घायल हो गया।
सुबह सात बजे तिसरी थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ मोड़ के पास कोलकाता से आने वाली साबिर बस और बाइक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में 60 वर्षीय तिसरी निवासी मनुलाल गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।यहां प्राथमिक उपचार प्राप्त करने के बाद उसे धनबाद भेजा गया। लेकिन धनबाद पहुंचते ही मनुलाल मर गया। उधर, तीसरी पुलिस ने शव को अपने पास लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा है। बस पुलिस के पास है।
Also Read: नाबालिक लड़की से विवाह करने वाला युवक गिरफ्तार
रोड जाम कर क्षतिपूर्ति की मांग
इधर, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तिसरी-गावां राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर तिसरी बीडीओ बिनोद कुमार सिंह और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहित अन्य सदस्यों ने जाम को हटाने की कोशिश की। परिवार के साथ ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े रहे।
बाद में जामस्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार यादव, भाजपा के मनोज यादव, आजसू के अशोक सिंह, माले के जयनारायण यादव, मुन्ना गुप्ता, झामुमो के रिंकू बर्नवाल और अन्य लोगों को समझाया गया।पीड़ित परिवारों को सिर्फ मालिक से बातचीत करके दो लाख रुपये दिए गए। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बीडीओ को एक लाख रुपये और एक घर देने का वादा किया। बातचीत के पांच घंटे बाद डेढ़ बजे जाम हटाया गया।
Also Read: गिरिडीह: नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत