Ranchi News: आज ED की रिमांड से पांच लोग होंगे रिहा, देखे कौने है वे लोग
Ranchi: JMM अंतु तिर्की और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जमीन घोटाला के मामले में चार लोगों की रिमांड का आज आखिरी दिन है। कोर्ट ने पूछताछ के लिए ईडी को पांच दिन की रिमांड दी थी। अब ईडी अंतु तिर्की समेत चार लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और ईडी कोर्ट से और रिमांड की मांग भी कर सकती है।
यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ी 8.86 एकड़ जमीन की धोखाधड़ी का है। जिसमें JMM नेता अंतु तिर्की समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने अंतु, विपीन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद अख्तर को भी गिरफ्तार किया है। यह इस तरह की छठी गिरफ्तारी है और इसके साथ ही ईडी ने अब तक हेमंत सोरेन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
16 अप्रैल को ईडी ने बरियातू और कोकर में छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद ईडी ने सभी को हिरासत में लिया था और पूछताछ की और सभी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 17 अप्रैल को पीएमएलए विशेष न्यायाधीश के आवासीय कार्यालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Also Read: अन्नपूर्णा देवी ने दिया उलगुलान न्याय महारैली पर बड़ा बयान, सुनकर हो जायेगे हैरान
Also Read: SFC के 1000 एमटी गोदाम से हुई लाखो की चोरी, पुलिस को नहीं मिली चोरी की जानकारी