Bokaro News: 18 से 28 वर्ष के व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर, अब उन्हें मिलेगी नौकरी
Bokaro: सुनील तिवारी: झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में 84 सहित Steel Authority of India Limited (सेल) में 300 से अधिक नौकरी मिली है (Jobs 2024)। 26 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। 18 मार्च को आवेदन करने का अंतिम दिन है।
इस बार सेल से विभिन्न प्लांटों के लिए एक केंद्रित वैकेंसी निकाली गई है। 300 से अधिक ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटीटी) वैकेंसी खत्म हो गई है। इसे संबंधित सर्कुलर सेल ने भेजा है।
प्लांट वाइज वैकेंसी
सेल प्रबंधन के सर्कुलर के अनुसार नियुक्तियां होंगी दुर्गापुर स्थित एसपी, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, रांची स्थित खनिज एंड स्टील रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, सेल रीफ्रैक्ट्री के कई हिस्सों और महाराष्ट्र के चंद्रपुर फेरो एलॉय प्लांट। प्लांट वाईज वैकेंसी सर्कुलर से निकाली गई है। BSL 84 वैकेंसी है।
Also read : 2 महीने से राशन नहीं मिलने पर भड़की जनता गुस्से में प्रखंड कार्यालय को ही घेरा
ये अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध हैं
OCCT के 300 से अधिक पदों में सबसे अधिक वैकेंसी मैकेनिकल में 100, इलेक्ट्रिकल में 64, मेटलर्जी में 57, सिविल में 22, कंप्यूटर और आईटी में 20, केमिकल में 18, इंस्ट्रूमेंटेशन में 14, इलेक्ट्रॉनिक्स में 8, सेरामिक में छह और ड्राफ्टसमैन में दो है। दुर्गापुर एसपी में 5, बोकारो स्टील फैक्ट्री में 84, भिलाई स्टील फैक्ट्री में 80, दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में 25, इस्को स्टील फैक्ट्री में 60 और राउरकेला स्टील फैक्ट्री में 45 नौकरी मिलेगी।
आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए
आवेदक 18 से 28 वर्ष का होना चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छुट दी जाएगी। वहीं कोटा के हिसाब से पद भी आरक्षित रहेंगे। आवेदकों को मैट्रिक के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से तीन वर्षीय डिप्लोमा संबंधित शाखा से 18 मार्च तक पूरा होना चाहिए। EWS और सामान्य लोगों को कम से कम 50% अंक चाहिए; अन्य आरक्षित वर्गों को 40% अंक चाहिए। सर्कुलर पूरी जानकारी देता है।
इन पदों की बहाली बोकारो स्टील प्लांट में होगी
- आईसीटीटी-मेटलर्जी 10
- आईसीटीटी-इलेक्ट्रिकल 17
- आईसीटीटी-मैकेनिकल 24
- आईसीटीटी-इंस्ट्रूमेंटेशन 05
- आईसीटीटी-सिविल 02
- आईसीटीटी-केमिकल 06
- आईसीटीटी-इलेक्ट्रॉनिक्स 02
- आईसीटीटी-कंप्यूटर व आईटी 18 कुल 84
Also read : CISF के जवान ने की अवैध कोयला की छापेमारी, कोयला चोरों ने किया हमला