Sahibganj: पश्चिमी उधवा पंचायत, उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में हरेराम टोला ब्रिज के पास बीती देर शाम को एक 12 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। राधानगर थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव निवासी कृष्णा रजक की पुत्री ने अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में उस समय कोई नहीं था। उनके पिता काम करने के लिए केरल गए हैं। उसकी मां को बीड़ी देने के लिए बाबूटोला गया था।
किशोरी का छोटा भाई कुछ देर बाद ग्रामीण को बताया कि मेरी बहन झूला में झूल रही है। किशोरी सप्तम वर्ग में राजकीयकृत मध्य विद्यालय कचहरी में पढ़ाई कर रही थी। किशोरी का आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं पता है। वहीं, किशोरी की मौत के बाद उसके घर में शोक है। उस समय थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने पहुंचकर मामले का पता लगाया।
- Advertisement -
