Giridih News: धनवार प्रखंड के 10 निजी स्कूलों पर हुआ नोटिस जारी, 24 घंटे के अंदर जमा करना है अपना स्पष्टीकरण
Giridih: सरकारी आदेश का अवहेलना कर कक्षा KG से 8 के छात्र के कक्षा संचालन करने के स्वरूप स्कूलों पर किया गया नोटिस जारी। उपयुक्त प्रसंगाधीन पत्र के संबंध में अंकित करना है और इसके साथ ही प्रभारी सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, रांची, झारखंड सरकार के छापांक 58 दिनांक 29.04.2024 के द्वारा झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी होने की वजह से सभी स्कूलों में कक्षा KG से 8 के छात्रों को छूटी दी गई थी।
लेकिन जब अधोहस्ताधरी के द्वारा धनवार प्रखंड के निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया तब उन्होंने देखा की इस भीषण गर्मी में भी कक्षा KG से 8 के छात्रो की कक्षाएं चलाई जा रही थी। जो की सरकार के निर्देश का उलंघन है इस जाँच के दौरान 10 स्कूलों को नोटिस भेजा गया।
Also Read: लातेहार एसपी ने लिया साहसी कदम, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव कराने की चुनौती को किया स्वीकार
Also Read: पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता किया बालू से लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त