Jamshedpur News: 1.80 करोड़ घपला के मामले में जय बालाजी समूह के डायरेक्टर कोर्ट में हुए हाजिर
Jamshedpur: जय बालाजी समूह के डायरेक्टर राजीव जाजोदिया ने जमशेदपुर कोर्ट में फर्जीवाड़ा मामले में सरेंडर किया। वे जमशेदपुर कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेश हुए। इसके बाद उनकी जमानत पर काफी बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने उनको कुछ समय के लिए बेल दी है। राजीव जाजोदिया को उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए 6 फरवरी तक औपबंधिक जमानत दी गई है।
Jamshedpur High Court
राजीव जाजोदिया और संजय लाडिया दोनों जमशेदपुर के सीजेएम कोर्ट में हाजिर हुए। लंबी बहस के बाद दोनों को 6 फरवरी तक जमानत दे दी गई। मयंक बोथरा और आदित्य जाजोदिया, जो इस मामले में अन्य दो आरोपी हैं, को भी पेश होने का आदेश दिया गया है। इन दोनों को कहा गया है कि सही बातों पर विचार करने के लिए हर समय कोर्ट में हाजिर होना चाहिए।
1.80 करोड़ घपला
गौरतलब है कि तिरुपति इंटरप्राइजेज ने जयबालाजी ज्योति स्टील प्राइवेट लिमिटेड को एमएस पिलेट की आपूर्ति करने को कहा था। जयबालाजी कंपनी ने 5 से 12 फरवरी 2021 के बीच एक करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन एमएस पिलेट नहीं भेजा गया। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में सिविल कोर्ट को एक फर्जी दस्तावेज भी सौंपा गया, जिसमें कहा गया था कि जयबालाजी का ही उलटा 28 लाख रुपये निकलता है। बाद में इस मामले में कोर्ट का वारंट आया, जिसके आधार पर ये लोग कोर्ट में खड़े होकर बेल लिया।
Also Read: CGL परीक्षा को देखते हुए कोडरमा में बनाये गए 18 नए परीक्षा केंद्र