ग्रामीणों के जबरन शादी कराने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

Sandeep Sameet
2 Min Read

Latehar: लातेहार जिले में जबरन शादी से पीड़ित एक युवक ने आत्महत्या की है। बरयातू थाना के हिसरी गांव में रहने वाले विपिन ने आज फांसी लगा दी। 2 दिन पहले एक प्रेम विवाह मामले में गाँववालों ने एक युवती से शादी कर दी। विपि को जबरन शादी कराने से बहुत दुःख हुआ। वह दूसरों से नहीं बोलता था। शांत हो गया। वह आज मंगलवार को अपने घर से निकाला गया और जंगल में जाकर फांसी लगा ली।

Whatsapp Group Join
Instagram Join

जंगल में एक युवा गिरा देखकर लोगों ने हल्ला मचाया। लेकिन तब देर हो गई थी। लड़का मर चुका था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को तुरंत दी। शव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -

ग्रामीणों ने बताया कि विपिन को बरयातू थाना के एक गांव की एक युवती से प्रेम था। वह अक्सर उससे मिलने आता था। उन्हें मिलते हुए एक दिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया। विपिन के माता-पिता को गांव में एक बैठक में बुलाया गया था। सभी ने बैठक में सहमत होकर दोनों की शादी कर दी। विपिन ने दो दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। उसकी मौत के बाद गांव में विभिन्न विषयों पर बहस होने लगी है।

के जबरन शादी कराने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
ग्रामीणों के जबरन शादी कराने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान 3

तनाव से दी जान

विपिन की आत्महत्या की गांव में चर्चा है। उसके युवती के साथ उसे कोई भय नहीं था। ग्रामवासियों ने उसे बुलाकर मामले में फंसाया और फिर लड़की से जबरन शादी कर दी। साथ ही, कुछ लोगों का कहना है कि विपिन के परिजनों ने बैठकी में कहा था कि वे दो महीने बाद शादी का लगन आने पर शादी करेंगे, लेकिन लड़की के परिजनों ने दबाव डालकर दोनों की शादी उस वक्त ही करवा दी।

जांच में पुलिस

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले जल्द ही हल होंगे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *